आगरा में एक बार फिर बदला सड़क का नाम, अब महाराजा अग्रसेन मार्ग के नाम से जानी जाएगी मुगल रोड

Date:

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में बीते कुछ समय में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से कई शहरों, रेलवे स्टेशनों और हवाई अड्डों के नाम बदला गया है। ताजनगरी आगरा (Agra) में सड़कों और चौराहों के नामक्रण का दौर अब भी जारी है। गुरूवार को शहर के मेयर नवीन जैन (Agra Mayor Naveen Jain) ने मुगल रोड का नाम महाराजा अग्रसेन कर इसका उद्घाटन किया गया। इसके बाद अब आगरा में कई जगहों के नाम बदले जा चुके हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कई जगहों के नामकरण के बाद असल में मेयर नवीन जैन ने आगरा के कई चौकों और सड़कों के नाम बदल दिए हैं। सुल्तानगंज की पुलिया (विकल चौक) में स्थित मुगल रोड के नाम को बदलकर महाराजा अग्रसेन जी रखा गया है। बता दें, कि महाराजा अग्रसेन को वैश्य समुदाय भगवान के रूप में पूजता है। उन्होंने (महाराजा अग्रसेन) हर घर से एक ईंट और एक रुपया का वैचारिक आंदोलन चलाकर समाज को आपस में जोड़ने और उसे मजबूती देने का काम किया था। बीते दिन (गुरुवार) शिव शंकर सेवा सदन के पास कमला नगर में सड़क का उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस मौके पर मुगल रोड का नाम बदलकर अग्रसेन मार्ग किया गया।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

पुलिस प्रमोशन SOP हाईकोर्ट ने किया निरस्त:  नया SOP अब तक नहीं,  डेढ़ साल से अटका हवलदार व ASI प्रमोशन

कवर्धा/रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में प्रमोशन की प्रक्रिया पिछले...