छत्तीसगढ़: अंतरराज्यीय बस टर्मिनल के शुभारंभ की बदली तारीख, 20 अगस्त को तय किया गया कार्यक्रम

रायपुर। राजधानी रायपुर में बनकर तैयार अंतरराज्यीय बस टर्मिनल के शुभारंभ की तारीख बदल गई है। तीन दिन पहले अब 20 अगस्त को राजीव गांधी की जयंती के मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नया बस टर्मिनल की सौगात देंगे।
बता दें कि पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन के मौके पर अंतरराज्यीय बस टर्मिनल के शुभारंभ का कार्यक्रम तय था। इस बीच सीएम बघेल ने ही कार्यक्रम में बदलाव कर 20 अगस्त को तय किया है।
तारीख को ही मल्टी लेवल पार्किंग, अंग्रेजी माध्यम स्कूलों, 6 एमएलडी के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का भी शुभारंभ करेंगे।