Tokyo Olympics: नीरज चोपड़ा पर हुई इनामों की बारिश, राज्य सरकार ने किया 6 करोड़ रुपये और सरकारी नौकरी देने का एलान

Date:

नई दिल्ली: भारत को एथलेटिक्स (athletics to india) में पहला स्वर्ण पदक दिलाने वाले भाला फेंक के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा (Athlete Neeraj Chopra) पर उनकी इस उपलब्धि के लिए देश भर से शनिवार को पुरस्कारों की ‘बरसात’ हो रही है। टोक्यो ओलंपिक के जैवलिन थ्रो इवेंट में नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया है। एथलीट्स में भारत की ओर से ओलंपिक मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा पहले खिलाड़ी बने हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Chief Minister Manohar Lal Khattar) ने नीरज चोपड़ा 6 करोड़ रुपये और सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया है।

 

हरियाणा के सीएम मनोहरलाल खट्टर ने नीरज चोपड़ा को बझाई देते हुए कहा कि नीरज चोपड़ा ने पूरे देश को जीत लिया है। उन्होंने कहा, ”नीरज चोपड़ा ने न केवल पदक जीता, बल्कि पूरे देश का दिल भी जीता. देश इस पल का लंबे समय से इंतजार कर रहा था और पूरे देश को उन पर गर्व है।”

हरियाणा सरकार ने ओलंपिक खेलों की शुरुआत से पहले ही एलान कर दिया था कि हरियाणा का जो भी खिलाड़ी ओलंपिक गोल्ड जीतकर लाएगा उसे 6 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। नीरज चोपड़ा को हरियाणा सरकार ने ग्रेड ए की नौकरी देने का वादा भी दिया है। इसके साथ ही पंचकूला में फ्लैट खरीदने पर भी सरकार नीरज चोपड़ा को रियायत देगी।

 

बीसीसीआई ने भी दिए एक करोड़ रुपये


 

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने भी नीरज को टोक्यो में ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए बधाई दी। पंजाब सरकार ने नीरज चोपड़ा को दो करोड़ रुपये देने का एलान किया है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ”सोना! नीरज चोपड़ा। आपने इतिहास रचा है और पूरे देश को गौरवान्वित किया है।”

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भी नीरज चोपड़ा की उपलब्धि को सराहा है। बीसीसीआई ने नीरज चोपड़ा की सराहना करते हुए उन्हें एक करोड़ रुपये इनामी राशि के तौर पर देने का वादा किया है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

BJP MEETING: बीजेपी प्रदेश कार्यालय में मंत्रियों की बैठक, जानिए किस मुद्दे पर हुई चर्चा …

BJP MEETING: रायपुर। बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आज शाम मंत्रियों...

इस तारीख को छत्तीसगढ़ विधानसभा का एक दिवसीय सत्र…

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र 18...

भूमि निर्धारण को लेकर सरकार ने जारी किया आदेश…

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने भूमि निर्धारण को लेकर नया...