दिल्‍ली, ओडिशा सहित अन्‍य ठिकानों पर दबिश, पुलिस के हाथ खाली

Date:

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ का बहुचर्तित निलंबित एडीजी जीपी सिंह मामले में पुलिस ने राज्‍य से बाहर जीपी के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई शुरू कर दी है। निलंबित एडीजी जीपी सिंह की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली, ओडिशा सहित अन्य राज्यों में दबिश दी है। लेकिन अब भी पुलिस टीम के हाथ कुछ नहीं लगा है, उनके हाथ खाली है। जीपी सिंह के जितने भी ठिकाने हैं, पुलिस ने उसका खाखा तैयार कर लिया है।उल्‍लेखनीय है कि कोतवाली थानेे में आय से अधिक संपत्ति और राजद्रोह का मामला दर्ज है। इसके बाद पुलिस ने जीपी सिंह को नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए थाने बुलवाया गया था। पुलिस दिनभर इंतजार करती रही। लेकिन जीपी सिंह वकील के माध्‍यम से पत्र भेजकर खुद को अस्‍वस्‍थ होना बताया, जिसकी वजह से वे थाने पहुंचने में असमर्थ हैंं। इस पत्र के बाद वे थाने नहीं पहुंचे।

लुकआउट नोटिस जारी करने की तैयारी में पुलिस

निलंबित एडीजी जीपी सिंह की गिरफ्तारी के लिए रायपुर पुलिस लुकआउट नोटिस जारी करने की तैयारी में है। लुकआउट नोटिस जारी करते ही सभी एयरपोर्ट को भी अलर्ट जारी कर दिया जाएगा, जहां भी जीपी सिंह दिखेंगे वहां से उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

पुलिस खंगाल रही काल डिटेल

इस मामले में पुलिस साइबर सेल की मदद से जीपी सिंह के काल डिटेल का रिकार्ड खंगाल रही है। ताकि जीपी सिंह किस किस के संपर्क में रहे हैं, इसका पता चल सके। वहीं पुलिस ने पेंशन बाड़ा पुलिस लाइन स्थित निवास में सर्च के दौरान चार लैपटाप सहित डिवाइस बरामद किए थे। इसकी जांच में कुछ अहम जानकारियां मिली हैं, जो पुलिस के हाथ लगी हैं।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related