Trending Nowशहर एवं राज्य

अनलोडिंग के दौरान ईंट लदे ट्रैक्टर में दौड़ा करेंट, पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत

पटना : बिहार की राजधानी पटना में अनलोडिंग के दौरान ईंट लदे ट्रैक्टर में करेंट दौड़ गया. इस हादसे में पिता-पुत्र सहित तीन लोग जख्मी हो गए. इनमें से पिता-पुत्र की मौत हो गई. घटना पटना सिटी के अगमकुआं थाना क्षेत्र के जीरो माइल स्थित न्यू आइओसी कॉलोनी की है, जहां ईंट उतारने के दौरान ही ट्रैक्टर बिजली के तार की चपेट में आ गया. इस हादसे में ट्रैक्टर का खलासी भी गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल खलासी का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां उसकी स्थिति गंभीर है.

मृतकों की पहचान नालंदा जिले के अस्थामा अमरसिन बीघा निवासी 55 वर्षीय मुन्नी लाल राउत और उनके 28 वर्षीय पुत्र जितेंद्र राउत के रूप में की गई है. बताया जाता है कि मुन्नी लाल राउत न्यू आईओसी कॉलोनी में अपने मकान का निर्माण करा रहे थे. इसी क्रम में वो अपने बेटे के साथ घर के पास ट्रैक्टर से ईंट उतरवा रहे थे. ट्रैक्टर से ईंट उतरवाने के क्रम में ही ट्रैक्टर का डल्ला पास से गुजर रहे बिजली के तार पर गिर पड़ा, जिससे तार टूट गया और पूरे ट्रैक्टर में करेंट दौड़ गई. ट्रैक्टर के पास पानी जमा होने के कारण पानी में भी करंट दौड़ गई, जिससे पिता पुत्र की मौत हो गई.

इस हादसे में ट्रैक्टर का खलासी भी गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में तीनों लोगों को पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने पिता-पुत्र को मृत घोषित कर दिया. घटना के संबंध में पूछे जाने पर प्रत्यक्षदर्शियों और मृतक के पड़ोसियों ने बताया कि ट्रैक्टर में करंट आने से ही पिता पुत्र की मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही बरते जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि मोहल्ले में कवर वायर लगाने को लेकर विभाग के अधिकारियों से कई बार गुहार लगाई गई है, बावजूद इसके विभाग द्वारा अब तक कवर वायर की व्यवस्था नहीं की गई है. पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है.

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: