तापस सन्याल/भिलाई: प्रदेश कांग्रेश कमेटी के महामंत्री राजेंद्र साहू ने कहा कि प्रदेश में किसान की स्थिति और बेहतर हुई है वर्मी खाद से से धान साग सब्जी के उत्पादन में वृद्धि देखने को मिला है और खेती एवं किसान भाइयों के लिए भी वर्मी खाद सबसे अच्छा एवं लाभदायक साबित हो रहा है छत्तीसगढ़ का है या यह योजना एक सराहनीय है जिससे बौखलाए कुछ भाजपा हाय बाय बयान बाजी कर पढ़ रहे हैं इन्हें यदि किसान एवं किसान भाई एवं परिवारों के लिए तो किसान भाइयों के लिए केंद्र सरकार से धान का समर्थन मूल्य 25 से रुपए एवं किसानी के लिए डीजल में सब्सिडी दे तो हम जाने कि भाजपा एवं भाजपा के नेता मगरमच्छ के आंसू नहीं रो रहे आज छत्तीसगढ़ में किसान एवं किसान परिवार के लोग खुशहाली की जीवन व्यतीत कर रहे हैं प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दूरगामी सोच का परिणाम है कि आज छत्तीसगढ़ जो धान का कटोरा कहलाता था आज धान का कटोरा के साथ-साथ किसान की भी स्थिति पूरी तरह बढ़ती नजर आ रही है जिससे बौखलाहट में भाजपा जो पूर्व में 15 साल प्रदेश में राज किए तब उन्हें किसान की याद नहीं आई आज भी पक्ष में आते ही किसान की याद आ रही है l
केंद्र सरकार से धान का समर्थन मूल्य 2500 रुपए एवं किसानी के लिए डीजल में सब्सिडी दे तो हम जाने कि भाजपा नेता मगरमच्छ के आंसू नहीं रो रहे: राजेंद्र साहू
Date:
