पुलिस महानिदेशक ने 461 पुलिस अधिकारियों को दिया  नव वर्ष पर पदोन्नति का तोहफा

Date:

रायपुर | पुलिस महानिदेशक  डीएम अवस्थी द्वारा छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के 14 प्लाटून कमाण्डरों को कंपनी कमाण्डर और 447 आरक्षकों को प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नत कर नये वर्ष का तोहफा प्रदान किया गया है।  अवस्थी ने बताया कि छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के जवान राज्य के दूरस्थ अंचलों विशेषकर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात होकर अपने परिवार से दूर रहकर अपनी ड्यूटी को अंजाम देते हैं, इन्हें पदोन्नति मिलने से एक तरफ इनकी कार्य क्षमता में वृद्धि होती है और इनका मनोबल बढ़ता है साथ ही इनके परिवारजनों को भी खुशी प्राप्त होती है तथा समाज में उनके मान सम्मान में वृद्धि होती है।
पुलिस महानिदेशक  अवस्थी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि राज्य में समस्त पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों को समय पर नियमानुसार पदोन्नति मिलती रहनी चाहिए ताकि पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों तथा उनके परिवार के कल्याण हेतु विभाग में संचालित योजनाओं का समुचित लाभ मिल सके।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related