BREAKING : Nitin Nabin files nomination for the post of National President
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी में नेतृत्व परिवर्तन का नया अध्याय शुरू हो गया है। अगले 24 घंटों में राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की चुनावी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। इस क्रम में नितिन नबीन ने अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। नामांकन के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मौजूदा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
सूत्रों के मुताबिक नितिन नबीन का अध्यक्ष बनना लगभग तय माना जा रहा है और वे निर्विरोध चुने जा सकते हैं। बताया जा रहा है कि वे कल राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की शपथ ग्रहण करेंगे। दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में दिनभर हलचल तेज रही और देशभर से पार्टी के शीर्ष नेता चुनावी प्रक्रिया में शामिल होने पहुंचे।

राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में भाग लेने के लिए बीजेपी शासित राज्यों के लगभग सभी मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय परिषद के सदस्य दिल्ली पहुंचे हैं। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित राज्य के भाजपा नेताओं ने भी नितिन नबीन के समर्थन में अपने समर्थन पत्र जमा किए हैं।
बीजेपी के संविधान के अनुसार, राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव राष्ट्रीय परिषद और राज्य परिषदों के प्रतिनिधियों से मिलकर बने निर्वाचक मंडल द्वारा किया जाता है। इस पूरी प्रक्रिया की निगरानी पार्टी के राष्ट्रीय प्रतिवेदक करते हैं। नियमों के मुताबिक, किसी उम्मीदवार का नामांकन कम से कम पांच राज्यों से आए संयुक्त प्रस्ताव के आधार पर किया जाता है और उम्मीदवार को चार कार्यकाल तक सक्रिय सदस्य होना जरूरी है, साथ ही उसकी पार्टी सदस्यता के 15 वर्ष पूरे होने चाहिए।
पार्टी सूत्रों का मानना है कि नितिन नबीन के अध्यक्ष बनने के साथ ही बीजेपी संगठन में नई रणनीति और नए तेवर देखने को मिल सकते हैं।
