CG CONGRESS : छत्तीसगढ़ में धान खराब, कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर हमला बोला

Date:

CG CONGRESS : Paddy spoiled in Chhattisgarh, Congress attacks BJP government

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विभिन्न जिलों में धान खराब होने के मामले बढ़ने पर कांग्रेस ने भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज कराया। पूर्व विधायक विकास उपाध्याय खाद्य मंत्री दयालदास बघेल को ‘चूहा पिंजरा जाली’ भेंट करने गए थे, लेकिन पुलिस ने प्रदर्शन को रोक दिया।

विकास उपाध्याय ने कहा कि कवर्धा, महासमुंद, जशपुर और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में करोड़ों रुपए का धान खराब हुआ है। कांग्रेस का कहना है कि सरकार इसे चूहा, दीमक या बारिश का परिणाम बता रही है, जबकि असली कारण भंडारण और समय पर उठाव में विफलता है।

उन्होंने सवाल उठाया कि धान खराब होने के बाद जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई और फर्जी एंट्री व बिलिंग की जांच क्यों नहीं की गई।

धान नुकसान के आंकड़े –

कुल करीब 26 करोड़ रुपए का धान खराब।

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 20 हजार क्विंटल धान सड़ने से लगभग 6 करोड़ का नुकसान।

कवर्धा, जशपुर और महासमुंद में भी कई मामले सामने आए।

कांग्रेस ने मांग की है कि धान नुकसान की जिम्मेदारी तय की जाए, दोषियों पर कार्रवाई हो और भविष्य में भंडारण व उठाव की व्यवस्था समयबद्ध तरीके से हो।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

OPERATION SWADESH : ईरान से भारतीयों का एयरलिफ्ट शुरू ..

OPERATION SWADESH : Airlift of Indians from Iran begins. नई...

IRAN US ATTACK : ईरान पर हमला टला …

IRAN US ATTACK : Attack on Iran averted ... रायपुर...