DEVKI NANDAN BAYAN : Bangladesh and Pakistan will be ruled by ’tilak-wearers and saffron-wearers’.
बुलंदशहर। कथावाचक और समाजसेवी देवकी नंदन ठाकुर ने हाल ही में एक कार्यक्रम में विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा कि उनका सपना है कि एक दिन बांग्लादेश और पाकिस्तान में कोई ‘तिलकधारी और भगवाधारी व्यक्ति शासन करे।’ इसके अलावा उन्होंने हिंदू समाज, सनातन धर्म और देश की वर्तमान स्थिति पर भी अपनी राय साझा की।
कार्यक्रम में ठाकुर ने कहा, “अगर मेरे माथे पर तिलक नहीं है तो तुम्हारे सिर पर भी टोपी नहीं होनी चाहिए। यह भारत मेरे राम और कृष्ण का देश है।” उन्होंने हिंदू समाज को जागरूक करने और सनातन धर्म को मजबूत बनाने की बात कही।
ठाकुर ने दावा किया कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं और राम मंदिर बन चुका है जबकि कृष्ण मंदिर की भी स्थापना होगी। उन्होंने कहा, “हम भक्त दिखना चाहते हैं, बनना नहीं चाहते। भारत हिंदू राष्ट्र, सनातन राष्ट्र बनेगा और इसकी शुरुआत आज से करनी होगी।”
उनके इस बयान ने राजनीतिक और सामाजिक चर्चा को फिर से उभार दिया है।

