CG CRIME: दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से चोरी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। भिलाई के मछली मार्केट के पास स्थित गणेश मंदिर से एक महिला ने मंदिर में रखा सामान चोरी कर लिया और जाते समय भगवान को प्रणाम कर फरार हो गई।
बताया जा रहा है कि मंदिर के दरवाजे खुले थे। इसी दौरान एक महिला मंदिर के भीतर पहुंची। उसने पहले भगवान के दर्शन किए, इसके बाद मंदिर में रखे बर्तन और अन्य सामान को एक-एक कर अपने झोले में भर लिया। सारा सामान समेटने के बाद महिला ने भगवान के सामने माथा टेका और वहां से चली गई।
घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोगों में नाराजगी है। मामले को लेकर मंदिर समिति और पुलिस को सूचना दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और महिला की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।
