SEX RACKET BUST : IAS अधिकारी के मकान में देह व्यापार का भंडाफोड़ …

Date:

SEX RACKET BUST : Prostitution racket busted in IAS officer’s house…

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पुलिस ने रिहायशी इलाके में चल रहे देह व्यापार के एक बड़े रैकेट का खुलासा किया है। किडगंज थाना क्षेत्र में की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने 5 कॉलगर्ल और 4 ग्राहकों को मौके से गिरफ्तार किया है। हैरानी की बात यह है कि जिस मकान में यह अनैतिक गतिविधियां चल रही थीं, वह एक महिला IAS अधिकारी के नाम पर दर्ज है।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, इलाके में पिछले काफी समय से संदिग्ध गतिविधियां देखी जा रही थीं। मकान में आए दिन अजनबी पुरुषों और महिलाओं की आवाजाही से मोहल्ले का माहौल खराब हो रहा था। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद पुलिस ने विशेष टीम गठित कर योजनाबद्ध तरीके से छापेमारी की।

छापे के दौरान जब पुलिस मकान पहुंची तो अंदर से दरवाजा नहीं खोला गया। इसके बाद पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए घर में प्रवेश किया। अंदर का नजारा देखकर पुलिस भी चौंक गई। मौके से आपत्तिजनक हालत में 5 महिलाएं और 4 पुरुष पकड़े गए। तलाशी में कई मोबाइल फोन और आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है, जिनसे पूरे नेटवर्क के खुलने की उम्मीद है।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह मकान एक महिला IAS अधिकारी का है, जिसे करीब 15 हजार रुपये महीने के किराए पर दिया गया था। किराएदार ने परिवार के साथ रहने की बात कही थी, लेकिन उसी आड़ में मकान को देह व्यापार के अड्डे में बदल दिया गया। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि किराएदार का पुलिस वेरिफिकेशन कराया गया था या नहीं।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों के मोबाइल कॉल डिटेल्स और व्हाट्सएप चैट खंगाले जा रहे हैं। पुलिस को शक है कि यह गिरोह ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए ग्राहकों से संपर्क करता था और बड़े स्तर पर नेटवर्क चला रहा था। मुख्य सरगना की तलाश जारी है।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related