VIJAY SHEORAN MURDER : Who was Vijay Sheoran? A UK murder case…
रायपुर डेस्क। हरियाणा के चरखी दादरी के रहने वाले 30 वर्षीय विजय श्योराण की यूनाइटेड किंगडम के वॉर्सेस्टर में 25 नवंबर को कथित तौर पर चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि एक मामूली कहासुनी के बाद यह घटना हुई। वहीं वेस्ट मर्सिया पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार किए गए पांच संदिग्धों को पूछताछ के बाद जमानत पर रिहा कर दिया है।
परिवार ने मांगी कूटनीतिक हस्तक्षेप की मांग
विजय के परिजनों ने केंद्र सरकार, खासकर विदेश मंत्रालय से तत्काल कूटनीतिक हस्तक्षेप की मांग की है। परिवार चाहता है कि मामले की पूरी जांच हो और जल्द से जल्द विजय का शव भारत लाया जाए। परिवार का कहना है कि यूके के जटिल कानूनी प्रक्रिया के कारण वे खुद अकेले इसका सामना नहीं कर पा रहे हैं।
हमलावर भी भारतीय छात्र होने की आशंका
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, कथित हमलावर भी हरियाणा और पंजाब के छात्र बताए जा रहे हैं। हालांकि, ब्रिटिश पुलिस ने अभी तक उनकी पहचान उजागर नहीं की है। वेस्ट मर्सिया पुलिस ने कहा कि 22 से 35 वर्ष की उम्र के पांच पुरुषों को हत्या के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और घटना की जांच जारी है।
कौन थे विजय श्योराण?
विजय श्योराण चरखी दादरी के जगरामबास गांव के निवासी थे।
वह ब्रिस्टल स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ द वेस्ट ऑफ इंग्लैंड (UWE) में पढ़ाई कर रहे थे।
पढ़ाई के लिए उन्होंने केंद्रीय उत्पाद व सीमा शुल्क विभाग से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेकर फरवरी 2024 में यूके का रुख किया था।
उनके बड़े भाई रवि ने बताया कि घटनास्थल पर विजय को गंभीर चोटों के साथ पाया गया था।
एनआरआई कर रहे मदद के लिए क्राउडफंडिंग
लंदन स्थित वकील सुखविंदर नारा ने बताया कि एनआरआई समाज ने विजय का शव जल्द भारत भेजने के लिए क्राउडफंडिंग शुरू की है। नारा ने यूके में पढ़ने जाने वाले भारतीय छात्रों से सावधानी बरतने की अपील भी की है।
परिजनों को न्याय और बेटे का शव चाहिए
विजय के भाई रवि ने कहा कि उनका परिवार पूरी तरह टूट चुका है और उन्हें सरकार से तत्काल मदद की जरूरत है ताकि विजय के अंतिम संस्कार भारतीय परंपरा के अनुसार हो सकें।
