CG POLITICAL: रायपुर: छत्तीसगढ़ में SIR (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) को लेकर खूब हंगामा मचा है। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इलेक्शन कमीशन और बीजेपी को खूब खरी-खोटी सुनाई। उनका कहना है कि SIR में बड़ी गड़बड़ हो रही है और बीजेपी वाले BLO को डरा रहे हैं।
बघेल ने इलेक्शन कमीशन को ‘केंचुआ’ तक कह डाला। उन्होंने कहा कि जैसे केंचुए के काटने से मौत होती है, वैसे ही कमीशन की लापरवाही से BLO परेशान हैं। कई BLO ने ऊपर तक शिकायत की है।
उन्होंने ये भी कहा कि SIR फॉर्म अपलोड नहीं हो रहे। देवभोग में तीन घंटे में सिर्फ आठ फॉर्म जमा हुए। बघेल का आरोप है कि नाम काटने की तैयारी चल रही है। घुसपैठियों के नाम पर अफवाह फैलाई जा रही है, जबकि सरकार के पास कोई सही आंकड़ा नहीं है।
धान खरीदी को लेकर भी बघेल ने सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि एग्रीटेक पोर्टल में गड़बड़ की वजह से किसानों का धान नहीं खरीदा जा रहा। सर्वर डाउन होने से किसान टोकन भी नहीं ले पा रहे हैं।
सीएम विष्णुदेव साय की पीएम मोदी की तारीफ पर भी बघेल ने चुटकी ली। उन्होंने कहा कि केंद्र की नज़र आदिवासी जमीनों के नीचे दबे कोयले पर है और उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने का माहौल बनाया जा रहा है। उनका आरोप है कि कलेक्टर गाइडलाइन में जमीन की कीमतें बढ़ा दी गई हैं, जिससे आम लोगों और व्यापारियों पर बोझ पड़ेगा।
बघेल ने बताया कि उन्हें भी SIR फॉर्म दिया गया, जबकि उनकी बहू ने तो वोट भी नहीं डाला था। उन्होंने इसे गलत जांच का नमूना बताया और कहा कि सीमा सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्र की होती है, राज्य की नहीं ।अभी SIR को लेकर राज्य में माहौल गर्म है और प्रशासन भी BLO की दिक्कतों को लेकर परेशान है।
