SAHELI JEWELLERS : सहेली ज्वेलर्स की वर्षगांठ पर ऐतिहासिक भीड़, सुबह 6 बजे से लगी लंबी कतारें

Date:

SAHELI JEWELLERS : Historic crowd on the anniversary of Saheli Jewellers, long queues formed from 6 am

रायपुर। सहेली ज्वेलर्स के रायपुर शोरूम की तीसरी वर्षगांठ पर शनिवार सुबह एक ऐतिहासिक पल देखने को मिला। सुबह 6 बजे से ही ग्राहक शोरूम के बाहर लंबी कतारों में खड़े दिखाई दिए। सोने के बढ़ते दामों के बावजूद ग्राहकों का यह उत्साह अभूतपूर्व रहा।

भीड़ अत्यधिक होने के बावजूद ग्राहकों ने अनुशासन और सहयोग बनाए रखा। प्रबंधन के अनुसार, ग्राहकों का यह भरोसा सहेली ज्वेलर्स की सफलता की सबसे बड़ी शक्ति है।

16 नवम्बर को शुरू किए गए 3% और 4% मेकिंग चार्ज वाले ऑफर अब समाप्त हो चुके हैं। हालांकि ग्राहकों का रिस्पॉन्स उम्मीदों से कहीं अधिक रहा और उत्साह धनतेरस से भी ज्यादा नजर आया।

किसी भी ग्राहक को ऑफर से वंचित न करने के लिए कंपनी ने तुरंत प्रभाव से 22 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी, डायमंड ज्वेलरी और पोल्की ज्वेलरी पर फ्लैट 50% मेकिंग चार्ज ऑफर लागू कर दिया है। यह ऑफर रायपुर और श्री शिवम् मॉल, दुर्ग दोनों शोरूम पर उपलब्ध रहेगा। ऑफर सीमित समय के लिए है।

ग्राहकों की भारी भीड़ को देखते हुए शोरूम में सुरक्षा और प्रबंधन को और मजबूत किया गया है। प्रबंधन ने ग्राहकों से अपील की है कि वे अपने टोकन के अनुसार निर्धारित समय पर ही विज़िट करें, ताकि व्यवस्था सुचारू बनी रहे।

सहेली ज्वेलर्स ने अपने सभी ग्राहकों का आभार व्यक्त किया और कहा कि आज जो इतिहास रचा गया है, वह ग्राहकों के भरोसे और समर्थन की वजह से संभव हुआ है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG ACCIDENT: आपस में टकराई सांसद के काफिले की 3 गाड़ियां, टला बड़ा हादसा…

CG ACCIDENT: सक्ती। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में आज...

DHAN KHARIDI: छत्तीसगढ़ में अवैध धान पर बड़ी मार, एक तारीख से अब तक 19,320 क्विंटल धान जब्त…

DHAN KHARIDI: रायपुर। छत्तीसगढ़ में सरकार धान खरीदने वाली...