कोरबा: कोरबा में सरकारी अफसरों से गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। कुसमुंडा इलाके में कुछ नशेड़ी लौंडों ने हरदीबाजार के दो तहसील्दारों को पीट दिया। इससे पूरे इलाके में खलबली मच गई।
पता चला है कि सोमवार की रात कुछ लड़के शराब पीकर बस्ती में हुड़दंग मचा रहे थे। जब तहसील्दारों ने उन्हें शांत करने की कोशिश की, तो वे उनसे उलझ गए और मारपीट करने लगे। इसके बाद दोनों अफसर थाने गए और शिकायत दर्ज करवाई।
शिकायत मिलते ही पुलिस तुरंत हरकत में आई और चारों आरोपियों को धर दबोचा। उन पर मारपीट और सरकारी काम में रुकावट डालने जैसे आरोप लगाए गए हैं।पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ चल रही है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है।अधिकारियों से मारपीट की ये घटना हर जगह चर्चा का विषय बन गई है।
