BREAKING NEWS: इस्लामाबाद/ढाका। पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में मंगलवार को कोर्ट परिसर के बाहर एक कार में हुए शक्तिशाली विस्फोट ने पूरे इलाके को दहला दिया। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, धमाके में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घायल बताए जा रहे हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने घटनास्थल को सील कर लिया है और विस्फोट के पीछे आतंकी कनेक्शन की आशंका जताई जा रही है।
इधर, बांग्लादेश की राजधानी ढाका में भी मंगलवार को सीरियल ब्लास्ट होने की सूचना है। अलग-अलग स्थानों पर लगातार हुए धमाकों ने शहर में अफरा-तफरी मचा दी। पुलिस और बम निरोधक दस्ते मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं। अभी तक किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
दोनों देशों में उच्च सतर्कता बढ़ा दी गई है। सुरक्षा एजेंसियां हमलों को आपस में जोड़कर देख रही हैं या नहीं—इस पर आधिकारिक बयान का इंतजार है।
