MAHTARI VANDAN YOJANA : खाते में नहीं आएगी ‘महतारी वंदन’ की अगली किस्त, महिलाओं को बड़ा झटका !

Date:

MAHTARI VANDAN YOJANA : The next installment of ‘Mahatari Vandan’ will not be credited to the account, a big blow to women!

रायपुर। छत्तीसगढ़ की महत्वाकांक्षी महतारी वंदन योजना की लाखों महिलाओं के खाते में इस बार पैसा अटक सकता है। सरकार ने साफ कर दिया है कि जिन महिलाओं ने ई-केवाईसी (e-KYC) नहीं कराया है, उन्हें योजना की 20वीं किस्त का भुगतान नहीं किया जाएगा।

राज्य में करीब 4.18 लाख महिलाएं ऐसी हैं जिन्होंने अभी तक अपना केवाईसी अपडेट नहीं कराया है। इनमें से सिर्फ बिलासपुर जिले में ही 10 हजार महिलाएं शामिल हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग ने ऐसे सभी लाभार्थियों को जल्द से जल्द आधार अपडेट कर ई-केवाईसी पूरा करने का निर्देश दिया है, वरना ₹1000 की मासिक किस्त बंद हो सकती है।

आधार अपडेट नहीं, तो किस्त रोकी जाएगी

अधिकारियों ने बताया कि कई महिलाओं का आधार कार्ड एक्सपायर हो चुका है या उसमें दी गई जानकारी पुरानी है। इस वजह से ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी नहीं हो पा रही है। शासन ने ऐसे सभी मामलों में तत्काल आधार विवरण अपडेट कराने का आदेश जारी किया है।

विभाग ने कहा कि यह प्रक्रिया जीवन प्रमाण जैसी है, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि लाभार्थी वास्तव में जीवित है, उसने निवास स्थान नहीं बदला है, या कोई फर्जी लाभ तो नहीं लिया जा रहा।

आंगनबाड़ी केंद्रों में कराएं ई-केवाईसी

जिन महिलाओं का ई-केवाईसी अधूरा है, वे अपने नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र या महिला एवं बाल विकास कार्यालय जाकर यह प्रक्रिया पूरी कर सकती हैं। विभाग ने स्पष्ट किया है कि जिन महिलाओं का आधार अमान्य या अधूरा पाया जाएगा, उनकी किस्त अस्थायी रूप से रोक दी जाएगी।

योजना का उद्देश्य

महतारी वंदन योजना का मकसद राज्य की विवाहित महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। पात्र महिलाओं को हर महीने ₹1,000 की राशि सीधे डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में भेजी जाती है। यह पैसा महिलाओं की स्वास्थ्य, पोषण और घरेलू जरूरतों को पूरा करने में मदद करता है।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

BJP MEETING: बीजेपी प्रदेश कार्यालय में मंत्रियों की बैठक, जानिए किस मुद्दे पर हुई चर्चा …

BJP MEETING: रायपुर। बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आज शाम मंत्रियों...

इस तारीख को छत्तीसगढ़ विधानसभा का एक दिवसीय सत्र…

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र 18...

भूमि निर्धारण को लेकर सरकार ने जारी किया आदेश…

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने भूमि निर्धारण को लेकर नया...