CG CONGRESS:
रायपुर। राज्य में एसआईआईआर (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन एंड इंटेलिजेंस रिपोर्ट) से जुड़े मामलों पर निगरानी तेज करने के लिए कांग्रेस ने एक विशेष समिति का गठन किया है। पार्टी नेतृत्व का कहना है कि हाल के दिनों में प्रशासनिक निर्णयों और जांच प्रक्रियाओं में दिखाई दे रही अनियमितताओं पर नजर रखना आवश्यक है।
कांग्रेस ने बताया कि समिति संबंधित मामलों की नियमित समीक्षा कर अपनी रिपोर्ट संगठन को सौंपेगी, ताकि किसी भी तरह के दुरुपयोग या राजनीतिक हस्तक्षेप पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।
समिति की पहली बैठक जल्द आयोजित की जाएगी जिसमें दिशा-निर्देश और कार्ययोजना तय की जाएगी।
