Illegal Betting App Case: नई दिल्ली। अवैध सट्टेबाजी ऐप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने क्रिकेटरों सुरेश रैना और शिखर धवन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। एजेंसी ने दोनों खिलाड़ियों की कुल 11.14 करोड़ रुपये की संपत्तियां अस्थायी रूप से जब्त कर ली हैं।
ED की जांच में सामने आया कि दोनों पूर्व क्रिकेटरों ने विदेशी कंपनियों के साथ करार कर ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म 1xBet को प्रमोट किया था। जांच एजेंसी का कहना है कि प्रमोशन के लिए किए गए ये अनुबंध “जानबूझकर” और अवैध गतिविधियों से जुड़े नेटवर्क के साथ हुए थे।
जब्त की गई संपत्तियाँ:
- शिखर धवन की लगभग 4.5 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति
- सुरेश रैना के 6.64 करोड़ रुपये के म्यूचुअल फंड
ED ने बताया कि जांच के दौरान 1xBet से जुड़े फाइनेंशियल ट्रांजैक्शंस, प्रमोशन और कमाई की जांच की गई, जिसके बाद संपत्तियां कुर्क करने का आदेश जारी किया गया।
इस केस में ED पहले ही क्रिकेटरों युवराज सिंह, रॉबिन उथप्पा, अभिनेता सोनू सूद, उर्वशी रौतेला, और बंगाली कलाकारों से पूछताछ कर चुकी है। जांच अभी जारी है और ED ने संकेत दिया है कि आने वाले दिनों में और एक्शन संभव है।
