बद्दी। औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में रविवार देर रात दो पक्षों के बीच झगड़ा और हवाई फायरिंग की सनसनीखेज घटना सामने आई है।
घटना के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जान से मारने की नीयत से हमला करने के आरोप लगाए हैं।
पुलिस ने दोनों शिकायतों के आधार पर क्रॉस मुकदमे दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
उन्होंने बताया कि वह अपने साथी मनीष कुमार के साथ हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र से गुजर रहे थे, तभी एक फॉर्च्यूनर गाड़ी में सवार चार युवक आए और उनकी गाड़ी पर फायरिंग कर दी।
पड़ितों का आरोप है कि हमलावरों ने उनकी गाड़ी का करीब तीन किलोमीटर तक पीछा किया और जान से मारने की धमकी दी ।घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन गोलीबारी से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई।
पुलिस ने बताया कि इस मामले में दोनों ओर से शिकायतें मिली हैं।दूसरे पक्ष ने भी हरप्रीत सिंह और उसके साथियों पर हमला और धमकी देने के आरोप लगाए हैं फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ धारा 307 (हत्या के प्रयास) समेत अन्य धाराओं के तहत क्रॉस केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना की सूचना मिलते ही बद्दी थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस दल मौके पर पहुंचा और हालात पर काबू पायाफायरिंग में इस्तेमाल कार और खाली कारतूस के खोल पुलिस ने बरामद किए हैं। जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आरोपियों की पहचान की जा रही है।
