विश्व हिंदू परिषद दुर्गावाहिनी की बहनों ने गंगरेल मड़ई मेले में दिखाई उत्कृष्ट सेवा, पुलिस प्रशासन ने किया सम्मान

Date:

धमतरी। विश्व हिंदू परिषद, धमतरी के कार्यकर्ता समाज में सेवा, सुरक्षा और संस्कार के उद्देश्य से निरंतर सक्रिय हैं। इसी कड़ी में दुर्गावाहिनी की बहनों ने गंगरेल मड़ई मेले में सुबह से शाम तक पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर हजारों की भीड़ को नियंत्रित करने और यातायात को सुचारू रूप से व्यवस्थित करने में अनुशासन और समर्पण का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया।

पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने दुर्गावाहिनी की कार्यशैली की विशेष प्रशंसा की। सीएसपी अभिषेक चतुर्वेदी ने प्रशिक्षित और अनुशासित बहनों को पुलिस के साथ जोड़कर समाज सेवा में योगदान देने के लिए जिला मंत्री रामचंद्र देवांगन एवं विश्व हिंदू परिषद, धमतरी का आभार व्यक्त किया।

जिला मंत्री के नेतृत्व में कुरूद में किए गए प्रशिक्षण से प्रशिक्षित बहनों ने मेले में अपने कर्तव्य का निर्वाह पूरी निष्ठा और समर्पण भाव के साथ किया। पूरे पुलिस प्रशासन ने इस सेवा के लिए विश्व हिंदू परिषद, धमतरी का विशेष धन्यवाद किया।

इस अवसर पर जिला संयोजिका भूमिका कोर्राम, जिला सह संयोजिका कविता कुर्रे और प्रखंड संयोजिका ऋतु साहू के नेतृत्व, मार्गदर्शन और प्रशिक्षण योगदान की भी सराहना की गई।

विश्व हिंदू परिषद, धमतरी का यह प्रयास समाज में अनुशासन, सेवा और संस्कार की मिसाल बन रहा है। संस्था का उद्देश्य है कि बच्चों और युवाओं को इसी प्रकार निरंतर अनुशासन और सेवा की शिक्षा मिलती रहे।

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG NEWS: करंट की चपेट से मादा बायसन की मौत, वन आरक्षक को किया गया निलंबित

CG NEWS: बलौदाबाजार। जिले के अर्जुनी वन परिक्षेत्र में...