CG CRIME: दंतेवाड़ा/बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में मंगलवार को दो जिलों से चौंकाने वाली आपराधिक वारदातें सामने आई हैं।
पहला मामला
पहला मामला दंतेवाड़ा जिले का है, जहां सोते समय एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है, लेकिन पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।
दूसरा मामला
दूसरी ओर, बिलासपुर जिले में झाड़ियों के बीच अधजली लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने शव को देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची टीम ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान की जा रही है।
जांच में जुटी पुलिस
दोनों ही घटनाओं ने स्थानीय लोगों में भय और दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस का कहना है कि दोनों मामलों में गंभीरता से जांच की जा रही है, और जल्द ही सत्य सामने लाया जाएगा।