AFGHANISTAN ISIS : अफगान विदेश मंत्री मुत्तकी का दावा, ISIS अफगानिस्तान से पूरी तरह समाप्त

Date:

AFGHANISTAN ISIS : Afghan Foreign Minister Muttaki claims, ISIS completely eliminated from Afghanistan

अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी ने सोमवार को कहा कि ISIS को अफगान जमीन से पूरी तरह खत्म कर दिया गया है। उन्होंने नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में बताया कि 2021 में तालिबान के सत्ता में आने के बाद पूरे देश में सुरक्षा और नियंत्रण स्थापित कर दिया गया। मुत्तकी ने कहा, “अब अफगानिस्तान की एक इंच जमीन पर भी ISIS या कोई अन्य समूह सक्रिय नहीं है।”

मुत्तकी ने भारतीय उद्योग जगत को आश्वासन दिया कि तालिबान शासित अफगानिस्तान में शांति स्थापित हो गई है और भारत के साथ आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देने के लिए अनुकूल परिस्थितियां मौजूद हैं। उन्होंने फिक्की (FICCI) के माध्यम से कहा कि द्विपक्षीय व्यापार पहले ही एक अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुँच चुका है।

इसके साथ ही मुत्तकी ने अमृतसर और काबुल-कंधार के बीच जल्द ही सीधी उड़ानों की घोषणा की, जिससे व्यापार और लोगों के बीच संपर्क बढ़ाने में मदद मिलेगी। डॉ. विक्रमजीत सिंह साहनी ने इसे ऐतिहासिक कदम बताते हुए कहा कि नई उड़ानें भारत और अफगानिस्तान के बीच तेज और सुरक्षित हवाई पुल बनाएंगी।

मुत्तकी ने यह भी कहा कि भारत को चाबहार बंदरगाह पर लगे प्रतिबंध हटाने के लिए अमेरिका के साथ बातचीत करनी चाहिए और वह इसके अधिकतम उपयोग के पक्ष में हैं।

 

 

 

 

 

 

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related