स्कूल में पीलिया से हड़कंप: सातवीं की छात्रा की मौत, कई बच्चों की हालत नाजुक

Date:

बलरामपुर। रघुनाथनगर स्थित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में पीलिया का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. शनिवार को सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा की पीलिया से मौत हो गई, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है. इससे पहले कई बच्चों के पीलिया ग्रसित होने का मामला लल्लूराम डॉट कॉम ने उठाया था, लेकिन प्रशासन की उदासीनता के चलते एक बच्ची की मौत हो गई और अन्य कई बच्चों पर बीमारी से मौत का साया मंडरा रहा है.

जानकारी के अनुसार, स्कूल में गंदा और दूषित पानी पीने से दर्जनों छात्रों में पीलिया फैल गया था. इस संबंध में लल्लूराम डॉट कॉम ने पहले भी खबर प्रकाशित कर प्रशासन को चेताया था, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया. अब स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि बच्चों की जान पर बन आई है.परिजनों ने स्कूल प्रशासन और शिक्षा विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि घटना को एक महीना बीत जाने के बाद भी स्थिति में सुधार नहीं हुआ है और कई छात्र अभी भी बीमार हैं.

इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी रायमुनि यादव ने कहा, “मुझे पदभार संभाले ज्यादा दिन नहीं हुए हैं. सोमवार को स्वयं स्कूल जाकर पूरे मामले की जांच करूंगा. जांच के बाद दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.” स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर समय रहते प्रशासन ने सख्त कदम उठाए होते, तो आज यह दर्दनाक हादसा टल सकता था. फिलहाल स्कूल परिसर में दहशत और मातम का माहौल है.

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

लाल किला ब्लास्ट के बाद Air India की इस फ्लाइट में बम की धमकी, मचा हड़कंप

नई दिल्ली: गुरुवार को टोरंटो से दिल्ली आ रही...

रायपुर में 6 साल बाद रोटरी डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस “संगम मित्रों का” का आयोजन — देशभर से 1000 से अधिक रोटेरियन होंगे शामिल

रायपुर। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3261 की बहुप्रतीक्षित डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस “संगम...