Raipur nurse murder case: नर्स मर्डर मिस्ट्री सुलझी, प्रियंका दास की हत्या में दोस्त दुर्गेश वर्मा को किया गिरफ्तार

Date:

Raipur nurse murder case: रायपुर। राजधानी रायपुर के टिकरापारा में नर्स प्रियंका दास के हत्याकांड का बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने इस मामले में युवती के ही दोस्त दुर्गेश वर्मा को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने युवती की सीने में चाकू मारकर मौत के घाट उतारा और वारदात में उपयोग किए चाकू को लेकर फरार हो गया।

मृतिका प्रियंका दास और आरोपी दुर्गेश वर्मा कुछ समय पहले एक साथ नौकरी करते थे। पुलिस के अनुसार, युवती और आरोपी के बीच एक अन्य युवक सन्नी से बातचीत करने को लेकर विवाद चल रहा था। इसी बात को लेकर युवक और युवती के बीच अक्सर विवाद हुआ करता था। आरोपी युवती को रास्ते से हटाने का मन बना चुका था। इसी विवाद सुलझाने के बहाने दुर्गेश युवती से मुलाकात करने उसके किराए के रूम में मिलने पहुंचा और समय पाकर युवती के सीने पर वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया।

पुलिस को गुमराह करने की प्लानिंग
आरोपी दुर्गेश ने जब युवती की हत्या कर दी उसके बाद युवती के कमरे में रखा चाकू मृतिका के हाथ में थमा दिया ताकि जांच के समय पुलिस को गुमराह किया जा सके। हत्या में इस्तेमाल चाकू को लेकर मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी दुर्गेश वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी दुर्गेश रायपुर गुढ़ियारी का रहने वाला बताया जा रहा है।

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

लाल किला ब्लास्ट के बाद Air India की इस फ्लाइट में बम की धमकी, मचा हड़कंप

नई दिल्ली: गुरुवार को टोरंटो से दिल्ली आ रही...

रायपुर में 6 साल बाद रोटरी डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस “संगम मित्रों का” का आयोजन — देशभर से 1000 से अधिक रोटेरियन होंगे शामिल

रायपुर। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3261 की बहुप्रतीक्षित डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस “संगम...