CG NEWS : छत्तीसगढ़ की पहली राष्ट्रीय सुरंग बनकर तैयार, 12 महीनों में रचा गया इतिहास

CG NEWS : Chhattisgarh’s first national tunnel is ready, history created in 12 months
रायपुर। छत्तीसगढ़ के लिए बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज हुई है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने राज्य की पहली राष्ट्रीय राजमार्ग सुरंग (नेशनल हाईवे टनल) का लेफ्ट हिस्सा केवल 12 महीनों में तैयार कर दिया है।
यह 2.79 किलोमीटर लंबी ट्विन-ट्यूब सुरंग रायपुर–विशाखापट्टनम आर्थिक गलियारे (NH-130CD) का हिस्सा है, जो तीन राज्यों छत्तीसगढ़, ओडिशा और आंध्र प्रदेश को सीधा जोड़ती है।
एनएचएआई पीआईयू अभनपुर द्वारा निर्मित इस सुरंग का निर्माण क्षेत्रीय व्यापार, रोजगार और संपर्क व्यवस्था को नई दिशा देगा। सुरंग के बन जाने से यात्रा का समय काफी घटेगा और व्यापारिक परिवहन को गति मिलेगी।
सीएम विष्णुदेव साय ने इस उपलब्धि पर गर्व जताते हुए कहा “पहाड़ों के पार अब उम्मीदों की राह बनी है।” उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सिर्फ 12 महीनों में NHAI ने छत्तीसगढ़ की पहली राष्ट्रीय राजमार्ग सुरंग (लेफ्ट हैंड साइड) का निर्माण कर विकास की नई मिसाल पेश की है। यह केवल इंजीनियरिंग की नहीं, बल्कि जन-जीवन को जोड़ने वाली उम्मीदों की राह है।
मुख्यमंत्री साय ने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और NHAI टीम को धन्यवाद देते हुए कहा, “यह समृद्ध और सशक्त छत्तीसगढ़ के विज़न की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।”
सुरंग के पूर्ण संचालन के बाद रायपुर से विशाखापट्टनम के बीच सफर और तेज़ होगा तथा तीनों राज्यों के बीच औद्योगिक और मानवीय संबंधों में नई ऊर्जा आएगी।