chhattisagrhTrending Now

DIVYA RANGARI UNDER16 : महासमुंद की बेटी दिव्या रंगारी ने मलेशिया में भारत को दिलाया गोल्ड मेडल

DIVYA RANGARI UNDER16 : Mahasamund’s daughter Divya Rangari won gold medal for India in Malaysia.

महासमुंद, छत्तीसगढ़। महासमुंद की होनहार बेटी दिव्या रंगारी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन किया है। दिव्या और उनकी टीम ने मलेशिया में आयोजित अंडर-16 एशियन वूमेन्स बास्केटबॉल चैंपियनशिप 2025 में भारत को 8 साल बाद गोल्ड मेडल दिलाया।

13 से 19 सितंबर तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 8 देशों के साथ मुकाबला हुआ। दिव्या और उनकी टीम ने पूरे दमखम के साथ खेलते हुए भारत का परचम लहराया। महासमुंद की दिव्या, इस टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ की अकेली खिलाड़ी थीं।

गोल्ड मेडल जीतने के बाद दिव्या का भव्य स्वागत किया गया। पूरे शहर में गाजे-बाजे और आतिशबाजी के साथ उनका स्वागत किया गया, और भारत माता की जय के नारे गूंजे। लोगों ने दिव्या को फूल माला और मिठाई देकर सम्मानित किया।

दिव्या ने इस सफलता का श्रेय अपने कोच, माता-पिता और बास्केटबॉल संघ को दिया। उन्होंने कहा, “किसी भी परिस्थिति में घबराने की जरूरत नहीं, डटकर मुकाबला करने से ही जीत मिलती है।

दिव्या के पिता ने भी गर्व जताते हुए कहा कि अब लोग उन्हें उनकी बेटी के नाम से पहचानने लगे हैं। बास्केटबॉल संघ ने दिव्या की सफलता पर खुशी जताई और हर खिलाड़ी के लिए बेहतर प्लेटफॉर्म देने का भरोसा दिया।

 

 

Share This: