CG BREAKING : सर्वेश भूरे को मिली केंद्रीय टेक्सटाइल ज्वॉइंट कमिश्नर पोस्ट

CG BREAKING: Sarvesh Bhure gets the post of Central Textile Joint Commissioner
रायपुर। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव कलेक्टर डॉ. सर्वेश भूरे को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर पोस्ट किया गया है। वे अब भारत सरकार के टेक्सटाइल विभाग में ज्वाइंट कमिश्नर के पद पर कार्य करेंगे। भारत सरकार ने 19 सितंबर को उनकी पोस्टिंग की मंजूरी दी है। यह पद मुंबई स्थित सेंट्रल टेक्सटाइल कमिश्नर ऑफिस में है और सर्वेश भूरे का कार्यकाल तीन साल का होगा, जिसे बाद में दो साल तक बढ़ाया जा सकता है।
सर्वेश भूरे 2011 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और इससे पहले राजनांदगांव के अलावा मुंगेली, दुर्ग और रायपुर जिलों के कलेक्टर रह चुके हैं। वे जलग्रहण मिशन के संचालक के रूप में भी काम कर चुके हैं। एडिशनल टेक्सटाइल कमिश्नर अजय पंडित ने सामान्य प्रशासन विभाग को पत्र भेजकर सर्वेश भूरे को केंद्रीय पदभार ग्रहण के लिए कार्यमुक्त करने का अनुरोध किया है।
इस समय छत्तीसगढ़ कैडर के 16 आईएएस अधिकारी पहले से ही केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं। सर्वेश भूरे अब इस सूची में 16वें अधिकारी बनेंगे। इस महीने के अंत तक वे राजनांदगांव से रिलीव होकर मुंबई के टेक्सटाइल कार्यालय में ज्वाइन करेंगे।