Trending Nowखेल खबरशहर एवं राज्य

ICC BIG DECISION : यूएसए क्रिकेट की सदस्यता तत्काल निलंबित, आईसीसी का बड़ा फैसला

ICC BIG DECISION: USA Cricket’s membership suspended immediately, ICC’s big decision

दुबई, 24 सितंबर। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने मंगलवार को बड़ा कदम उठाते हुए यूएसए क्रिकेट की सदस्यता तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दी है। यह निर्णय बीते एक साल की गहन समीक्षा और हितधारकों के साथ हुई व्यापक बातचीत के बाद लिया गया।

आईसीसी ने बताया कि 2024 की वार्षिक आम बैठक में यूएसए क्रिकेट को सदस्यता मानदंडों का पालन न करने पर नोटिस जारी किया गया था और सुधार के लिए 12 महीने का समय दिया गया था। हालांकि बोर्ड विफल रहा, जिसके चलते सदस्यता निलंबित करनी पड़ी।

आईसीसी की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, यूएसए क्रिकेट पर आरोप है कि उसने बार-बार संविधानिक दायित्वों का उल्लंघन किया, कार्यात्मक गवर्नेंस स्ट्रक्चर लागू नहीं किया, अमेरिकी ओलंपिक और पैरालंपिक समिति से मान्यता प्राप्त करने की दिशा में प्रगति नहीं की और कई ऐसे कदम उठाए जिन्होंने अमेरिकी और वैश्विक स्तर पर क्रिकेट की साख को नुकसान पहुंचाया।

महत्वपूर्ण बात यह है कि 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक में टी20 क्रिकेट की वापसी हो रही है, जो यूएसए क्रिकेट के अधिकार क्षेत्र में आता है। ऐसे में आईसीसी ने यह सुनिश्चित किया है कि अमेरिका की राष्ट्रीय टीमें अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों और ओलंपिक की तैयारियों में भाग लेती रहेंगी। इसके लिए राष्ट्रीय टीमों के प्रबंधन और प्रशासन की जिम्मेदारी अस्थायी तौर पर आईसीसी और उसके प्रतिनिधियों को सौंपी जाएगी।

आईसीसी ने कहा कि यह कदम अमेरिकी क्रिकेटर्स के सर्वोत्तम हितों, खिलाड़ियों के विकास और खेल की वैश्विक प्रतिष्ठा को बनाए रखने के लिए जरूरी है।

Share This: