Rini George harassment : एक्ट्रेस का चौंकाने वाला दावा, कहा- MLA ने भेजे गंदे मैसेज

Rini George harassment : तिरुवनंतपुरम। मलयालम अभिनेत्री रिनी जॉर्ज ने आज एक बड़ा खुलासा करते हुए सनसनी फैला दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि केरल के बड़ी पार्टी का एक युवा नेता पिछले तीन सालों से उन्हें आपत्तिजनक संदेश भेज रहा था और टॉर्चर कर रहा था।
5 स्टार होटल में बुलाता था
अभिनेत्री ने कहा कि वो एक पांच सितारा होटल में बुला रहा था। उन्होंने कई शिकायतों के बावजूद पार्टी अधिकारियों पर कोई कार्रवाई न करने का आरोप भी लगाया है।
भाजपा ने कांग्रेस को घेरा
अभिनेत्री ने आरोपी का नाम या उसकी पार्टी का नाम बताने से इनकार कर दिया, लेकिन केरल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस विधायक राहुल मनकूटिल की भूमिका का आरोप लगाया है। पलक्कड़ जिले में उनके कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन भी किया। मनकूटिल या कांग्रेस की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन पार्टी नेतृत्व ने रिपोर्ट मांगी है।
अभिनेत्री ने इंटरव्यू में ये आरोप लगाए
अभिनेत्री ने एक ऑनलाइन इंटरव्यू में ये आरोप लगाए जो वायरल हो गया है। जॉर्ज ने दावा किया, “मैं सोशल मीडिया के ज़रिए उस नेता के संपर्क में आई थी। उनका अनुचित व्यवहार तीन साल पहले शुरू हुआ था, जब मुझे पहली बार उनसे आपत्तिजनक संदेश मिले थे।”
नेता ने कहा- तुम जिसे मर्जी बोल लो कुछ नहीं होगाः एक्ट्रेस
एक्ट्रेस ने इसी के साथ संबंधित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर उसकी शिकायतों को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया और कहा कि उसकी चेतावनियों के बावजूद युवा नेता को पार्टी में प्रमुख पद मिलते रहे। उसने कहा कि जब उसने नेता को चेतावनी दी कि वह पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों से संपर्क करेगी, तो उसने उसने कहा कि मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता, जिसे मर्जी बोल दो।