chhattisagrhTrending Now

CG CRIME: स्कूल के भीतर चाकूबाजी, हमले में छात्र गंभीर रूप से हुआ घायल

CG CRIME: बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी कहे जाने वाले बिलासपुर में चाकूबाजी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। हालात इतने गंभीर हो चुके हैं कि अब स्कूल के भीतर भी हमला होने लगा है। मंगलवार को तारबाहर थाना क्षेत्र स्थित भारत माता स्कूल के भीतर चाकूबाजी की सनसनीखेज घटना सामने आई है। जहां दो छात्रों के बीच किसी बात को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि एक छात्र ने अपने साथी पर चाकू से हमला कर दिया। इस घटना में एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया है, उसके हाथ और पसली में चोट आई है।

 

CG CRIME: परिजनों का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन ने लापरवाही बरतते हुए घटना की सूचना देर से दी और बच्चे को लगभग एक घंटे बाद अस्पताल पहुंचाया गया। इससे आक्रोशित परिजनों ने अभिभावकों ने सवाल उठाया कि 17–18 साल के छात्र स्कूल में चाकू लेकर कैसे दाखिल हो गए? अभिभावकों इस घटना को सुरक्षा व्यवस्था की बड़ी चूक बताया और चेतावनी दी कि यदि सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो वे एसपी और कलेक्टर को ज्ञापन देंगे। पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शहर में लगातार हो रही चाकूबाजी की घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल है।

 

Share This: