Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : प्रधानमंत्री मोदी छत्तीसगढ़ रजत जयंती समारोह में होंगे शामिल, CM साय ने दी जानकारी

CG BREAKING: PM Modi will attend Chhattisgarh silver jubilee celebrations, CM Sai gave information


रायपुर।
छत्तीसगढ़ राज्य के स्थापना के रजत जयंती वर्ष समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति तय हो गई है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शनिवार को एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि दिल्ली प्रवास के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री को समारोह में आमंत्रित किया था, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है।

मुख्यमंत्री साय ने बताया कि दिल्ली दौरे में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं से मुलाकात की। इस दौरान राज्य के विकास, नक्सल उन्मूलन और बस्तर क्षेत्र के मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई। गृह मंत्री समेत सभी केंद्रीय नेताओं ने राज्य को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा, “बस्तर में नक्सलवाद के खिलाफ मिल रही सफलता और क्षेत्र में शांति की दिशा में लगातार प्रयास हो रहे हैं। बस्तर ओलंपिक को अब ‘खेलो इंडिया ट्राइब गेम्स’ के रूप में विकसित करने की योजना है, जिससे क्षेत्र को नई पहचान मिलेगी।”

इस दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बड़ा बयान दिया और कहा, “इंतजार करिए, जल्द मंत्रिमंडल का विस्तार होगा।”

दिल्ली दौरे में मुख्यमंत्री के साथ केंद्रीय मंत्री तोखन साहू और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह भी मौजूद रहे।

Share This: