chhattisagrhTrending Now

CG ACCIDENT : रानी दहरा वाटर फॉल में बड़ा हादसा … तेज बहाव में बहे 3 पर्यटक, 1 की मौत

CG ACCIDENT : कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में स्थित रानी दहरा वाटर फॉल में आज घूमने पहुंचे 2 लोग बह गए, जिनमें से एक की मौत हो गई और एक लापता है. दोपहर के बाद अचानक जल स्तर बढ़ा और तेज बहाव में दोनों बह गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और NDRF के साथ लापता युवक की तलाश में जुटी हुई है.

जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान मुंगेली निवासी नरेंद्र पाल (45 वर्ष), पिता- औतार सिंह के रूप में हुई है, जिसका शव झरने से लगभग 3 किलोमीटर दूर बरामद किया गया है. जबकि दूसरे व्यक्ति को ग्रामीणों ने किसी तरह बचा लिया है और उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

वहीं इसी झरने में हुई दूसरी घटना में मुंगेली से आए 30 लोगों के ग्रुप में से एक युवक लापता हो गया है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आखिरी बार उसे ऊपरी झरने की ओर जाते देखा गया था, लेकिन उसके बाद से उसका कोई पता नहीं चल सका है. फिलहाल पुलिस और NDRF की टीमें मौके पर मौजूद हैं. लापता हुए शख्स का ढूंढने की कोशिश की जा रही है. लेकिन दिन ढलने की वजह से अंधेरे में रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत आ रही हैं.

 

Share This: