DEEPAK BAIJ SOCIAL MEDIA CONTROVERSY : दीपक बैज का मोबाइल चोरी हुआ या कांग्रेस में चालाकी ? BJP ने उठाए सवाल

DEEPAK BAIJ SOCIAL MEDIA CONTROVERSY : Was Deepak Baij’s mobile stolen or is there some trickery in Congress? BJP raises questions
रायपुर। DEEPAK BAIJ SOCIAL MEDIA CONTROVERSY छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेता दीपक बैज एक बार फिर चर्चा में हैं। बीजेपी नेता CA अमित चिमनानी ने एक ट्वीट कर बैज पर सवाल खड़े कर दिए हैं। चिमनानी ने लिखा कि यह फोटो उसी दिन की है जिस दिन दीपक बैज का मोबाइल चोरी हुआ था। लेकिन आज उसी सोशल मीडिया अकाउंट से देवेंद्र यादव को कांग्रेस का अध्यक्ष बताया गया है।
DEEPAK BAIJ SOCIAL MEDIA CONTROVERSY चिमनानी ने कटाक्ष करते हुए पूछा “दीपक बैज जी, बस इतना बता दीजिए कि वो पोस्ट आपके नए मोबाइल से हुई है या पुराने से? (दयाकृपया कुछ तो गड़बड़ जरूर है)।”
DEEPAK BAIJ SOCIAL MEDIA CONTROVERSY तस्वीर में दीपक बैज और कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव NSUI के एक कार्यक्रम में बातचीत करते दिख रहे हैं। इस ट्वीट के बाद कांग्रेस की सोशल मीडिया गतिविधियों को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं, वहीं बीजेपी इसे ‘कांग्रेस में आंतरिक असमंजस’ का संकेत बता रही है।