Trending Nowक्राइमशहर एवं राज्य

CG DOCTOR DOUBLE MURDER CASE : 8 साल बाद टूटी चुप्पी ! डॉक्टर दंपती की रहस्यमयी मौत का खुलासा ..

CG DOCTOR DOUBLE MURDER CASE : Silence broken after 8 years! Mysterious death of doctor couple revealed…

कवर्धा, 5 जुलाई 2025। CG DOCTOR DOUBLE MURDER CASE  छत्तीसगढ़ के कबर्धा जिले में साल 2017 में हुई डॉक्टर दंपती की रहस्यमयी मौत का पर्दाफाश हो गया है। पुलिस ने इस दोहरे हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा करते हुए बताया है कि दंपती का पूर्व ड्राइवर सत्यप्रकाश साहू ही इस वारदात का मास्टरमाइंड निकला। पुलिस ने हाल ही में आरोपी का नार्को टेस्ट कराया, जिसमें उसने हत्या की बात स्वीकार की है।

DOCTOR DOUBLE MURDER CASE गौरतलब है कि 6 अप्रैल 2017 को जिला अस्पताल में पदस्थ डॉ. जी.के. सूर्यवंशी और उनकी पत्नी डॉ. उषा सूर्यवंशी के शव उनके सरकारी आवास के आंगन में खून से लथपथ हालत में मिले थे। दोनों के शव कई दिन पुराने थे और सड़ चुके थे। पड़ोसियों को जब घर से दुर्गंध आने लगी, तब उन्होंने पुलिस को सूचना दी थी। शुरुआती जांच में पुलिस ने इसे घरेलू विवाद में हुई हत्या और आत्महत्या का मामला बताया था। कहा गया था कि डॉक्टर सूर्यवंशी ने पहले पत्नी की हत्या की और फिर जहर खाकर आत्महत्या कर ली।

DOCTOR DOUBLE MURDER CASE लेकिन मामले में कई सवाल अनसुलझे रह गए थे। जैसे कि घर के दरवाजे खुले थे, जिससे तीसरे व्यक्ति की मौजूदगी की आशंका बनी रही। हालांकि उस समय कोई पुख्ता सबूत नहीं मिलने के कारण यह एंगल दबा दिया गया और केस ठंडे बस्ते में चला गया।

DOCTOR DOUBLE MURDER CASE अब आठ साल बाद पुलिस ने इस केस की फाइल फिर से खोली और पूर्व ड्राइवर सत्यप्रकाश साहू पर संदेह गहराया। आरोपी को हिरासत में लेकर नार्को टेस्ट कराया गया, जिसमें उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने बताया कि हत्या के पीछे व्यक्तिगत रंजिश और आपसी द्वेष की बात सामने आ रही है, हालांकि इस पहलू पर विस्तृत जांच अभी जारी है।

DOCTOR DOUBLE MURDER CASE डॉ. सूर्यवंशी जिले के जाने-माने सोनोग्राफी विशेषज्ञ थे, जबकि उनकी पत्नी डॉ. उषा एक अनुभवी स्त्री रोग विशेषज्ञ थीं। दोनों 2006 से कबीरधाम जिला अस्पताल में सेवाएं दे रहे थे। घटना के वक्त उनके दोनों बच्चे दूसरे शहर में पढ़ाई कर रहे थे। इस जघन्य हत्या से जिले में उस समय सनसनी फैल गई थी और समाज में शोक की लहर दौड़ गई थी।

DOCTOR DOUBLE MURDER CASE इस खुलासे के साथ ही पुलिस की प्रारंभिक जांच पर भी सवाल उठने लगे हैं, जिसमें वास्तविक हत्यारे तक पहुँचने की गंभीर कोशिश नहीं की गई थी। अब जब आरोपी सामने आ चुका है, तो परिजनों और स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि उन्हें आखिरकार न्याय मिलेगा।

DOCTOR DOUBLE MURDER CASE यह मामला न सिर्फ कानून व्यवस्था की गूढ़ चुनौती था, बल्कि उस भरोसे की भी परीक्षा थी जो आम नागरिक पुलिस और प्रशासन पर करते हैं। पुलिस ने कहा है कि इस हत्याकांड में अब ठोस सबूत और कबूलनामा मिलने के बाद कानूनी कार्रवाई तेज़ की जाएगी और जल्द ही चार्जशीट दाखिल की जाएगी।

 

 

 

 

Share This: