Trending Nowशहर एवं राज्य

CG NEWS : लव मैरिज के 7 साल बाद टूटा रिश्ता, महिला ने पति को दी ‘नीला ड्रम’ हत्याकांड जैसी धमकी

CG NEWS : Relationship broke after 7 years of love marriage, woman threatened husband with ‘blue drum’ murder

कोरबा, 7 जून 2025। CG NEWS छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने पति और दो मासूम बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ रहने का फैसला किया है। विरोध करने पर महिला ने पति को उत्तर प्रदेश के चर्चित ‘नीला ड्रम हत्याकांड’ जैसी धमकी तक दे डाली। यह मामला मानिकपुर चौकी क्षेत्र का है।

लव मैरिज के 7 साल बाद टूटा रिश्ता

CG NEWS प्राप्त जानकारी के अनुसार, संजय जांगड़े (26) जो SECL की आउटसोर्सिंग कंपनी में ड्राइवर हैं, ने वर्ष 2017 में रुखसाना बानो (24) से प्रेम विवाह किया था। दोनों के एक बेटा (6 वर्ष) और बेटी (4 वर्ष) हैं। लेकिन कुछ महीनों से रुखसाना का व्यवहार संजय को संदिग्ध लग रहा था।

कॉल डिटेल से खुला अफेयर का राज

संजय ने जब पत्नी की कॉल डिटेल निकलवाई, तो पता चला कि उसका सूरज महतो नामक युवक से प्रेम संबंध है। सूरज बिहार का निवासी है और कोरबा में एक दुकान में काम करता है।

पति को दी हत्या की धमकी

CG NEWS संजय के विरोध पर रुखसाना ने कहा कि यदि उसे प्रेमी के साथ जाने से रोका गया, तो वह पति और बच्चों को मार डालेगी। उसने ‘नीला ड्रम’ हत्याकांड का हवाला देकर धमकाया, जिसमें पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर शव को ड्रम में छिपा दिया था।

गुमशुदगी दर्ज, फिर प्रेमी के साथ जाने का फैसला

CG NEWS संजय ने 1 अप्रैल से 3 अप्रैल तक पत्नी को समझाने की कोशिश की, लेकिन 6 जून को रुखसाना खुद प्रेमी सूरज के साथ मानिकपुर चौकी पहुंची और बच्चों को छोड़ प्रेमी के साथ रहने का निर्णय ले लिया। इस पर पति संजय ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी।

बच्चों को गहरा सदमा, पिता ने जताया दर्द

CG NEWS रुखसाना के जाने के बाद से बच्चे सदमे में हैं। संजय ने कहा – “बेटा रोज पूछता है मम्मी कब आएगी, बेटी खाना नहीं खा रही है। दिल टूट गया है, अब किसी को लव मैरिज करने की सलाह नहीं दूंगा।”

 

 

Share This: