
Good news for farmers, PM Kisan amount will be received on this day…
नई दिल्ली, 5 जून 2025। छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक सहारा देने वाली प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। हर साल किसानों को ₹6000 की सहायता तीन किस्तों में दी जाती है। अब तक 19 किस्तें जारी हो चुकी हैं, और अनुमान है कि 20वीं किस्त जून के पहले या दूसरे सप्ताह में किसानों के खातों में ट्रांसफर की जा सकती है।
हालांकि सरकार की ओर से अब तक कोई आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की गई है, लेकिन पिछली बार 24 फरवरी 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के भागलपुर से 19वीं किस्त जारी की थी, जिसमें 9.8 करोड़ किसानों को ₹22,000 करोड़ से अधिक DBT के माध्यम से दिए गए थे। इसी पैटर्न पर माना जा रहा है कि 20वीं किस्त जून अंत तक या जुलाई की शुरुआत में आ सकती है।
20वीं किस्त पाने से पहले किसानों को करने होंगे ये 5 ज़रूरी काम –
ई-केवाईसी अनिवार्य –
अगर आपने अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराया है, तो तुरंत www.pmkisan.gov.in पर जाकर प्रक्रिया पूरी करें या नजदीकी CSC सेंटर में जाकर बायोमेट्रिक ई-केवाईसी करवाएं।
भू-सत्यापन –
आपके पास खेती योग्य ज़मीन का रिकॉर्ड सही होना चाहिए। ज़मीन का सत्यापन अधूरा है तो किस्त अटक सकती है।
बैंक खाता आधार से लिंक करें –
अगर बैंक खाता आधार से लिंक नहीं है तो भुगतान रोका जा सकता है। तुरंत बैंक जाकर आधार लिंक कराएं।
मोबाइल नंबर अपडेट करें –
ओटीपी आधारित सेवाओं के लिए सही मोबाइल नंबर ज़रूरी है। बदलने की स्थिति में पीएम किसान पोर्टल पर नंबर अपडेट करें।
लाभार्थी सूची में नाम जांचें –
www.pmkisan.gov.in पर जाकर अपना नाम लाभार्थी सूची में जांच लें। नाम न होने पर कृषि कार्यालय या हेल्पलाइन से संपर्क करें।
कहां से पाएं जानकारी? –
किसान आधिकारिक वेबसाइट www.pmkisan.gov.in पर ताज़ा अपडेट देख सकते हैं। साथ ही, टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 155261, 1800115526 या 011-23381092 पर संपर्क भी कर सकते हैं।