Trending Nowदेश दुनियाशहर एवं राज्य

INDIAN MILK vs AMERICAN MILK : अमेरिकी महिला ने बताया भारत का दूध क्यों बेहतर है .. देखें VIDEO

INDIAN MILK vs AMERICAN MILK : American woman tells why Indian milk is better.. watch VIDEO

नई दिल्ली, 26 मई 2025। INDIAN MILK vs AMERICAN MILK  भारत में रह रही अमेरिकी प्रवासी क्रिस्टन फिशर ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए भारतीय दूध की तारीफ की। उन्होंने भारत व अमेरिका में बिकने वाले दूध की किस्मों की तुलना करते हुए कहा कि भारतीय दूध ज्यादा मलाईदार और स्वादिष्ट होता है। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे अब तक 5 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और करीब 10 हजार लाइक्स मिल चुके हैं।

क्रिस्टन फिशर का अनुभव –

INDIAN MILK vs AMERICAN MILK  क्रिस्टन ने अपने पोस्ट में लिखा, “जब तक मैं भारत नहीं आई, मुझे एहसास नहीं हुआ कि दूध जैसी चीज देशों के बीच अलग-अलग हो सकती है। मुझे यह जानकर भी आश्चर्य हुआ कि दुनिया में दूध की खपत का एक चौथाई से अधिक हिस्सा भारत में होता है।”

क्रिस्टन ने बताया कि भारत में दूध की गुणवत्ता अमेरिका के मुकाबले कहीं बेहतर है। उन्होंने कहा, “मुझे भारत में दूध बहुत पसंद है। भारत जानता है कि अपने भोजन का स्वाद कैसे बढ़ाना है। चाय या मिठाई के लिए मलाईदार दूध का इस्तेमाल यहां खूब होता है।”

दूध की वसा प्रतिशत पर चर्चा –

क्रिस्टन ने बताया कि अमेरिका में मिलने वाले दूध की वसा प्रतिशत कम होती है। जैसे स्किम्ड मिल्क (0% वसा), 1% वसा वाला दूध, 2% वाला दूध, और लगभग 3.5% वसा वाला पूरा दूध।

INDIAN MILK vs AMERICAN MILK  वहीं भारत में दूध की किस्मों में ज्यादा क्रीम होती है। जैसे – डबल टोन्ड दूध में लगभग 1% वसा, टोन्ड दूध में 3% वसा, पाश्चुरीकृत दूध में करीब 4.5% वसा, और फुल क्रीम दूध में 6% तक वसा होती है।

क्रिस्टन ने कहा कि भारत का दूध ज्यादा मलाईदार होता है, इसलिए इसका स्वाद बेहतर होता है। उन्होंने ये भी बताया कि अमेरिका में लोग कम वसा वाले दूध को अधिक पसंद करते हैं, जबकि भारत में स्वाद और क्रीमयुक्त दूध को प्राथमिकता दी जाती है।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं –

इस पोस्ट पर इंटरनेट यूजर्स ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूजर ने लिखा, “दूध भारतीयों की रोजमर्रा की ज़िंदगी का अहम हिस्सा है, इसे दही, पनीर और अन्य व्यंजनों में इस्तेमाल किया जाता है।”

दूसरे ने कहा, “बहुत बढ़िया और साफ समझाया कि दूध की श्रेणियों में क्या अंतर होता है।”

एक अन्य यूजर ने लिखा, “यही वजह है कि भारत में चाय का स्वाद खास होता है।”

INDIAN MILK vs AMERICAN MILK  वहीं किसी ने लिखा, “फुल क्रीम दूध मिठाइयों और चाय के लिए परफेक्ट है, जबकि टोन्ड दूध रोजमर्रा के लिए बेस्ट है।”

 

 

Share This: