CG BREAKING : ड्यूटी में लापरवाही पर दो पुलिस आरक्षक सस्पेंड – जांजगीर में नींद में मिला जवान, सूरजपुर में नशे में ड्यूटी

CG BREAKING : Two police constables suspended for negligence in duty – Jawan found sleeping in Janjgir, drunk on duty in Surajpur
रायपुर। CG BREAKING छत्तीसगढ़ के दो जिलों जांजगीर-चांपा और सूरजपुर में ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने वाले दो पुलिस आरक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई राज्य सरकार की कानून व्यवस्था और अनुशासन को लेकर जीरो टॉलरेंस नीति को दर्शाती है।
जांजगीर में रायफल छोड़कर सोया आरक्षक, एसपी ने लिया एक्शन
CG BREAKING जांजगीर-चांपा जिले में 11वीं वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल पुटपुरा में पदस्थ आरक्षक नंद कुमार राठौर को ड्यूटी के दौरान एसपी बंगले में रात्रि सुरक्षा गार्ड के रूप में तैनात किया गया था। लेकिन 22 मई 2025 की रात वह अपनी रायफल छोड़कर गहरी नींद में सोता पाया गया।
यह घटना सुरक्षा में गंभीर चूक मानी गई, जिसके बाद नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) ने उसे तत्काल सस्पेंड कर रक्षित केंद्र भेज दिया।
सूरजपुर में नशे में मिला आरक्षक, एसएसपी ने दिखाया सख्त रवैया
दूसरी कार्रवाई सूरजपुर जिले से सामने आई है। एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर ने 20 मई को थाना ओड़गी का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान आरक्षक हृदय लाल राजवाड़े को रात्रि ड्यूटी में नशे की हालत में पाया गया।
CG BREAKING एसएसपी ठाकुर ने इसे कर्तव्य के प्रति गंभीर उदासीनता और अनुशासनहीनता मानते हुए तत्काल प्रभाव से आरक्षक को निलंबित कर रक्षित केंद्र सूरजपुर में अटैच कर दिया है। साथ ही मामले की प्राथमिक जांच थाना प्रभारी ओड़गी को सौंपी गई है।
सख्त संदेश – लापरवाही बर्दाश्त नहीं
CG BREAKING दोनों मामलों में पुलिस प्रशासन की त्वरित और कड़ी कार्रवाई यह संकेत देती है कि अनुशासनहीनता और लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, खासकर जब बात जन सुरक्षा की हो।