chhattisagrhTrending Now

CG News: इस तारीख को अनिश्चितकालीन प्रदर्शन व रेल रोको आंदोलन करेंगे किसान

CG News: कांकेर जिले के दल्लीराजहारा रावघाट रेल परियोजना अंतर्गत प्रभावित किसानों ने एक बार फिर 19 मई को अनिश्चितकालीन प्रदर्शन कर रेल रोको आंदोलन करने का फैसला लिया है। इसमें भानुप्रतापपुर-अंतागढ़ क्षेत्र के रेलवे प्रभावित किसान शामिल होंगे। यह रेल रोको आंदोलन 19 मई से रेलवे स्टेशन अंतागढ़ के पास अनिश्चितकालीन प्रदर्शन व रेल रोको आंदोलन किया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए दल्लीराजहारा रावघाट रेल परियोजना के प्रभावित किसानों में शेखर यदु, सहंगू कांगे, संकेर कचलाम ने बताया तीन साल बाद भी अंतागढ़ क्षेत्र में प्राभावित किसानों के परिवार के लगभग 100 लोगों को नौकरी नहीं मिली है।

Share This: