Trending Nowशहर एवं राज्य

PULWAMA ENCOUNTER : पुलवामा में मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर, त्राल इलाके में JeM के खिलाफ जारी है तलाशी अभियान

PULWAMA ENCOUNTER : 3 terrorists killed in encounter in Pulwama, search operation continues against JeM in Tral area

पुलवामा (जम्मू-कश्मीर), 15 मई 2025। PULWAMA ENCOUNTER जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल इलाके में गुरुवार तड़के सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई, जिसमें अब तक 3 आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है। पुलिस और सुरक्षाबलों की संयुक्त कार्रवाई में यह ऑपरेशन नादिर गांव में चलाया जा रहा है, जहां जैश-ए-मोहम्मद (JeM) से जुड़े 2 से 3 और आतंकियों के छिपे होने की आशंका है।

पुलिस के मुताबिक, इलाके में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना के बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया था, जो जल्द ही मुठभेड़ में बदल गया। फिलहाल ऑपरेशन जारी है और सुरक्षाबलों ने इलाके को चारों ओर से घेर लिया है।

बीते 48 घंटे में दूसरी बड़ी मुठभेड़

PULWAMA ENCOUNTER  यह मुठभेड़ शोपियां जिले के केलर इलाके में दो दिन पहले हुई मुठभेड़ के बाद हुई है, जिसमें लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े तीन आतंकी मारे गए थे। मारे गए आतंकियों की पहचान शाहिद कुट्टे और अदनान शफी के रूप में हुई थी, जो शोपियां के ही रहने वाले थे।

शाहिद कुट्टे 2023 में लश्कर-ए-तैयबा में शामिल हुआ था और वह पिछले साल अप्रैल में डेनिश रिसॉर्ट में हुई गोलीबारी में शामिल था, जिसमें दो जर्मन पर्यटक और एक ड्राइवर घायल हुए थे। वहीं अदनान शफी पर शोपियां के वाची में एक गैर-स्थानीय मजदूर की हत्या का आरोप है।

भारी मात्रा में हथियार बरामद

PULWAMA ENCOUNTER  शोपियां मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों के पास से 3 एके-47 राइफलें, भारी मात्रा में गोला-बारूद और अन्य हथियार बरामद किए गए थे। पुलवामा में चल रहे मौजूदा ऑपरेशन में भी सुरक्षाबलों को हथियार और आतंकियों के ठिकानों से सुराग मिलने की उम्मीद है।

PULWAMA ENCOUNTER  सुरक्षाबलों ने कहा है कि आतंकियों के खिलाफ अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक इलाके को पूरी तरह से साफ नहीं कर लिया जाता।

 

 

 

 

Share This: