Pradhan Mantri Awas Yojana: गरियाबंद। जिले के कलेक्टर बी.एस. उइके ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत कार्यों में ढिलाई बरतने पर फिंगेश्वर ब्लॉक के 12 पंचायत सचिवों और एक तकनीकी सहायक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। फिंगेश्वर ब्लॉक की समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्टर ने पाया कि संबंधित पंचायतों में पीएम आवास के कार्यों में न तो अपेक्षित प्रगति हुई है और न ही अधूरे कार्यों को समयसीमा में पूरा किया गया है।
इस पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई और सख्त लहजे में चेतावनी दी कि यदि जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया तो कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि सभी अप्रारंभ आवासीय कार्यों की जल्द शुरुआत की जाए और प्रगतिरत निर्माणों को तय समयसीमा में पूर्ण किया जाए। साथ ही पंचायत सचिवों को अपनी जिम्मेदारी गंभीरता से निभाने और शासन की योजनाओं को समयबद्ध रूप से क्रियान्वित करने की हिदायत दी गई है।