CM Sai in Bijapur: कर्रेगुट्‌टा एंटी नक्सल ऑपरेशन में मिली सफलता के बाद CM साय पहुंचे बीजापुर, जवानों से किया संवाद

Date:

CM Sai in Bijapur: बीजापुर. कर्रेगुट्‌टा की पहाड़ी पर चलाए गए एंटी नक्सल ऑपरेशन में जवानों को बड़ी सफलता मिलने के बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सुरक्षा बलों से मुलाकात करने आज गलगम पहुंचे हैं. हैलीपेड पर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स के अधिकारियों ने सीएम साय का स्वागत किया. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह भी उपस्थित रहे.

गलगम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सुरक्षा बलों के जवानों से संवाद किया. सीएम ने भारत माता और छत्तीसगढ़ महतारी के जयकारे के साथ उद्बोधन की शुरुआत की. उन्होंने कहा, मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त करने का लक्ष्य है. निश्चित रूप से फोर्स के जवानों के अदम्य साहस की बदौलत हम इस संकल्प को पूरा कर लेंगे. बस्तर में नियद नेल्ला नार ने स्थानीय लोगों से जुड़ने में अहम भूमिका निभाई है.

 

जवानों के अदम्य साहस को नमन : सीएम
मुख्यमंत्री ने कहा, हमें सरकार में आए डेढ़ साल हुए हैं, इस अवधि में हमने राज्य में एक अच्छा सुशासन देने का प्रयास किया है. हम राज्य में सुशासन को स्थापित करने का प्रयास कर रहे हैं. आप लगातार अनेक कठिन नक्सल विरोधी ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं. मैं बस्तर में जवानों के बारे में लगातार डीजीपी गौतम से बात करता रहता हूं. आप 44 डिग्री की गर्मी में भी ऑपरेशन चलाते हैं. ऐसे जवानों के अदम्य साहस को मैं नमन करता हूं.

सुरक्षा कैम्प के माध्यम से सुदूर इलाकों में पहुंच रही सुविधाएं
सीएम साय ने कहा, मैं सुरक्षा कैम्प को सुविधा कैम्प कहता हूं. सुरक्षा कैम्प के माध्यम से अब बस्तर के सुदूर इलाकों में अनेक तरह की सुविधाएं पहुंच रही हैं. हमारी सरकार आई तो इस क्षेत्र में सबसे पहला कैम्प मूलेर में खोला गया. आज मूलेर समेत आसपास के गांव में राशन की सुविधा, बिजली, स्वास्थ्य, स्कूल, मोबाइल टॉवर जैसी सुविधाएं मिलने लगी है. देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व और मार्गदर्शन में नक्सल विरोधी अभियान में लगातार सफलता मिल रही है.

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG NEWS: करंट की चपेट से मादा बायसन की मौत, वन आरक्षक को किया गया निलंबित

CG NEWS: बलौदाबाजार। जिले के अर्जुनी वन परिक्षेत्र में...