Trending Nowशहर एवं राज्य

RAIPUR BJP LEADER : रायपुर में BJP नेता पर गंभीर आरोप, महिला और बेटी को दी रेप की धमकी, डंडे से सिर फोड़ा, FIR दर्ज

RAIPUR BJP LEADER : Serious allegations against BJP leader in Raipur, threatened to rape a woman and her daughter, broke their head with a stick, FIR registered

रायपुर। RAIPUR BJP LEADER राजधानी रायपुर के जवाहर नगर भाजपा मंडल उपाध्यक्ष सोनू राजपूत पर मोहल्ले की एक महिला और उसकी मां को मारपीट कर रेप करवाने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगा है। घटना 2 मई की रात की है, जब मोहल्ले में कुत्तों के भौंकने को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। पीड़िता की शिकायत पर गंज थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

कुत्ते भौंकने पर हुआ विवाद

RAIPUR BJP LEADER रानी गुप्ता नामक महिला ने पुलिस को बताया कि वह राठौर चौक में अपनी मां के साथ रहती है। रात करीब 1:30 बजे मोहल्ले में कुत्तों के भौंकने की आवाजें आ रही थीं। बाहर निकलने पर देखा कि सोनू राजपूत और उसके भाई मोनू राजपूत कुत्तों को पत्थर मार रहे थे।

विरोध करने पर भड़के आरोपी

रानी गुप्ता ने जब ऐसा करने से रोका और कहा कि अगर कुत्तों ने काटा है तो नगर निगम में शिकायत करें, तो आरोपी भड़क गए। उन्होंने महिला पर आरोप लगाया कि वह ही इन कुत्तों को खाना देती है। इस पर रानी ने स्पष्ट किया कि ये आवारा कुत्ते हैं, न कि पालतू।

डंडे से हमला और धमकी

RAIPUR BJP LEADER बात बढ़ने पर आरोपियों ने रानी पर डंडे से हमला कर दिया, जिससे उनके माथे पर गंभीर चोट आई है। रानी का आरोप है कि इस दौरान दोनों ने घर में घुसकर मां-बेटी से रेप करवाने की धमकी भी दी। पीड़िता ने गंज थाना पहुंचकर लिखित शिकायत दी, जिसके आधार पर केस दर्ज किया गया है।

आरोपी ने कहा- लगाए गए आरोप झूठे

इस मामले में आरोपी सोनू राजपूत का कहना है कि महिला ने उन पर झूठे आरोप लगाए हैं। उनके अनुसार, मोहल्ले में आवारा कुत्तों ने कई बच्चों को काटा है और उन्होंने इसी बात का विरोध किया था। सोनू का दावा है कि उन्होंने भी महिला के खिलाफ थाने में क्रॉस-शिकायत की है।

पुलिस कर रही है जांच

RAIPUR BJP LEADER गंज पुलिस ने बताया कि महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपों की जांच की जा रही है। मेडिकल परीक्षण और गवाहों के बयान लिए जा रहे हैं, जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

 

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: