PATWARI SALARY HALT : राजस्व काम में लापरवाही पर पटवारियों की वेतनवृद्धि रोकने का आदेश जारी ..

PATWARI SALARY HALT : Order issued to stop the salary increment of Patwaris due to negligence in revenue work.
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। PATWARI SALARY HALT जिले की कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने कलेक्ट्रेट के अरपा सभा कक्ष में पटवारियों की समीक्षा बैठक ली, जिसमें राजस्व विभाग से जुड़े कार्यों की तहसीलवार बारीकी से समीक्षा की गई। कलेक्टर ने नक्शा बटांकन, सीमांकन, अभिलेखों की शुद्धता, आधार प्रविष्टि, किसान किताब व पंजीयन के साथ-साथ स्वामित्व योजना की प्रगति की भी गहन जांच की।
लापरवाही पर सख्त कदम –
PATWARI SALARY HALT राजस्व विभाग के कार्यों में अपर्याप्त प्रगति पर कार्रवाई करते हुए 4 पटवारियों की एक-एक वेतनवृद्धि को असंवयी प्रभाव से रोक दिया गया है। वहीं, एक परिवीक्षाधीन पटवारी को चेतावनी पत्र जारी किया गया है। इसके अलावा पेंड्रा तहसील के ग्राम पंचायत बचरवार के कोटवार के खिलाफ भी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
काम में तेजी लाने के निर्देश –
PATWARI SALARY HALT कलेक्टर ने निर्देश दिए कि नक्शा बटांकन कार्यों में 15 दिनों के भीतर 80% और एक माह में 95% प्रगति सुनिश्चित की जाए। राजस्व पखवाड़ा और सुशासन तिहार के दौरान प्राप्त आवेदनों का निपटारा 5 मई तक किया जाना जरूरी है। इसके बाद 5 मई से 31 मई तक समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
जनता से सीधा जुड़ाव सुनिश्चित करने की तैयारी –
PATWARI SALARY HALT सभी ग्राम पंचायत भवनों में दो दिनों के भीतर पटवारियों के नाम, मोबाइल नंबर और बैठने के दिन की जानकारी बोर्ड पर प्रदर्शित करने के आदेश दिए गए हैं, ताकि ग्रामीणों को सुविधा हो और वे समय पर अपने काम करवा सकें।