CHHATTISGARH LEAVE BAN : 31 मई तक शिक्षकों और कर्मचारियों की छुट्टियों पर रोक !

Date:

CHHATTISGARH LEAVE BAN : Leave of teachers and employees banned till 31st May!

सरगुजा। CHHATTISGARH LEAVE BAN छत्तीसगढ़ में शिक्षकों और सरकारी कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। सरगुजा जिला प्रशासन ने 31 मई 2025 तक सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया है। यह आदेश सुशासन तिहार के सफल आयोजन को ध्यान में रखते हुए जारी किया गया है।

CHHATTISGARH LEAVE BAN जारी आदेश के अनुसार, 8 अप्रैल से 31 मई तक जिले में तीन चरणों में सुशासन तिहार आयोजित किया जा रहा है। इसका पहला चरण 11 अप्रैल तक संचालित होगा, जबकि अंतिम चरण 5 मई से 31 मई तक चलेगा। इस दौरान जिले में पदस्थ सभी शासकीय अधिकारी और कर्मचारी छुट्टी नहीं ले सकेंगे।

सिर्फ कलेक्टर की अनुमति पर मिलेगी छुट्टी

CHHATTISGARH LEAVE BAN आदेश में स्पष्ट किया गया है कि केवल विशेष परिस्थिति में ही अवकाश स्वीकृत किया जाएगा और इसके लिए कलेक्टर से पूर्व अनुमति आवश्यक होगी। बिना स्वीकृति के अवकाश पर जाने वालों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

अन्य जिलों में भी लागू हो सकता है आदेश

CHHATTISGARH LEAVE BAN फिलहाल यह आदेश सरगुजा जिले के लिए जारी किया गया है, लेकिन सूत्रों के अनुसार, अन्य जिलों में भी इसी तरह के निर्देश जल्द ही जारी हो सकते हैं। राज्य सरकार सुशासन तिहार को लेकर सख्त निगरानी कर रही है और सभी जिलों में कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन के निर्देश दिए गए हैं।

सुशासन तिहार: पारदर्शिता और सेवा का पर्व

CHHATTISGARH LEAVE BAN सुशासन तिहार का उद्देश्य प्रशासन को जनता के करीब लाना, पारदर्शिता बढ़ाना और योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना है। इसमें शासकीय योजनाओं की जानकारी, समाधान शिविर और जागरूकता कार्यक्रम जैसे आयोजन किए जा रहे हैं।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

रायपुर में 6 साल बाद रोटरी डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस “संगम मित्रों का” का आयोजन — देशभर से 1000 से अधिक रोटेरियन होंगे शामिल

रायपुर। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3261 की बहुप्रतीक्षित डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस “संगम...