IPL 2025 CSK Vs KKR: कप्तानी वापस मिलते ही टॉस हार गए धोनी, कोलकाता ने दिया CSK को बल्लेबाजी का न्योता

IPL 2025 CSK Vs KKR: नई दिल्ली। आज चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) से हो रहा है। केकेआर और सीएसके को पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था और दोनों टीमें जीत की पटरी पर लौटने उतरेंगी। वहीं, महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर सीएसके की कमान संभालते नजर आएंगे।
IPL 2025 CSK Vs KKR: बता दें की चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। केकेआर ने मुकाबले के लिए प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है और स्पेंसर जॉनसन की जगह मोईन अली की वापसी हुई है। सीएसके ने इस मैच के लिए दो बदलाव किए हैं।