Trending Nowशहर एवं राज्य

DANTEWADA PICKUP ACCIDENT : बस्तर पंडुम कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे ग्रामीणों की पिकअप पलटी, 25 घायल, 6 की हालत गंभीर

DANTEWADA PICKUP ACCIDENT : Pickup of villagers coming to attend Bastar Pandum program overturned, 25 injured, 6 in critical condition

दंतेवाड़ा, 5 अप्रैल 2025। DANTEWADA PICKUP ACCIDENT बस्तर पंडुम के समापन कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे ग्रामीणों से भरी एक पिकअप शनिवार सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह हादसा पोटली गांव के पास उस समय हुआ, जब ग्रामीण दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय की ओर आ रहे थे। वाहन के पलटने से 25 लोग घायल हो गए, जिनमें से 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

DANTEWADA PICKUP ACCIDENT जानकारी के अनुसार, हादसा पालनार के पास हुआ, जहां पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। सभी ग्रामीण नक्सल प्रभावित क्षेत्र पोटली से बस्तर पंडुम कार्यक्रम में भाग लेने के लिए निकले थे।

घायलों को त्वरित उपचार के लिए जिला अस्पताल दंतेवाड़ा लाया गया है, जहां डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है।

DANTEWADA PICKUP ACCIDENT उल्लेखनीय है कि आज दंतेवाड़ा हाई स्कूल मैदान में बस्तर पंडुम का समापन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस भव्य कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल हो रहे हैं, जिसके लिए पूरे क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं।

DANTEWADA PICKUP ACCIDENT प्रशासन की ओर से हादसे की जानकारी मिलते ही रेस्क्यू टीम को मौके पर रवाना किया गया और सभी घायलों को तत्काल इलाज उपलब्ध कराया गया।

 

 

 

 

 

 

 

Share This: