Trending Nowराजनीतिशहर एवं राज्य

SACHIN PILOT RAIPUR VISIT : छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे सचिन पायलट, कांग्रेस विधायक कवासी लखमा से करेंगे मुलाकात

SACHIN PILOT RAIPUR VISIT : Sachin Pilot will visit Chhattisgarh, will meet Congress MLA Kawasi Lakhma

रायपुर। SACHIN PILOT RAIPUR VISIT अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट 19 मार्च, बुधवार को रायपुर प्रवास पर रहेंगे। अपने दौरे के दौरान वे सुबह 10 बजे रायपुर सेंट्रल जेल पहुंचकर जेल में बंद कांग्रेस विधायक कवासी लखमा से मुलाकात करेंगे।

मीडिया बाइट जेल परिसर के बाहर –

SACHIN PILOT RAIPUR VISIT सचिन पायलट की मीडिया से बातचीत एयरपोर्ट पर नहीं होगी बल्कि जेल परिसर के बाहर होगी।

पीएसी बैठक और वरिष्ठ नेताओं से चर्चा –

SACHIN PILOT RAIPUR VISIT इसके बाद दोपहर 2 बजे वे राजीव भवन में कांग्रेस की राजनीतिक मामलों की समिति (PAC) और वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे।

शाम को दिल्ली वापसी –

अपनी बैठकों के बाद पायलट शाम 5 बजे नियमित विमान से दिल्ली लौट जाएंगे।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Share This: